Programmable logic Controller एक ऐसी Technology है जो Industrial Process control मैं सबसे ज्यादा उपयोग होती हैं | यह ऐसे Controller है जिन्हे आप Control operation perform करने के लिए Program कर सकते हैं |
पहले हम यही Task , Relay Logic circuit से करते थे तब हम को हर एक Task के लिए अलग अलग Wiring करनी पड़ती थी , और अगर हमारे task मैं कोई बदलाव आ गया तो नए सिरे से wiring करनी होतीं थी , कुछ केस मैं तो पूरे के पूरे पैनल चेंज करने पड़ते थे , जिससे Industries मै अधिक खर्चा होता था , इसका solution हमे पीएलसी ने दिया , अब अगर हमारा टास्क चेंज हो जाता था तो हम प्रोग्रामिंग मैं चेंज कर लिया करते थे जोकि वायरिंग मैं चेंज करने से आसान भी है और इसमें खर्चा भी नहीं होता |
पीएलसी use करने के और भी लाभ थे जैसे: fast response, easy programming, and installation, High control speed, Network Compatibility, troubleshooting and testing convenience and high reliability. (इन Terms के बारे मैं हम और भी अधिक detail मैं आगे पढ़ेंगे )
उसके साथ साथ यह Electrical noise and Vibration को झेल सकता हैं |
पीएलसी को हम RELAY LOGIC सर्किट रेप्लस करने क लिए लाये थे पर यह और भी अधिक Complicated TASK perform करने के लिए USE किया जाने लगा क्युकी यह उसी सिद्धांत पर आधारित था जिस पर Computer. Complicated task जैसे Timing , Counting , calculating , comparing , and processing of the analog signals.
Comentários